स्कूल में लाया जा रहा मोबाइल,स्कूल समय मे छात्र कर रहे है सोशल मीडिया का उपयोग,उक्त मामले में क्या कहते है स्कूल प्रिसिंपल और शिक्षा अधिकारी देखें पूरी खबर

0

 

जांजगीर – चाँपा —- छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाली सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रबेली सीपत स्कूल से इन दिनों बहुत शिकायतें मिल रही है।बच्चों के द्वारा मोबाइल फ़ोन लाया जा रहा है।स्कूल के समय पर बच्चों के द्वारा मोबाईल से विभिन्न गतिविधिया की जा रही है।स्कूल अंदर से फोटो खींच कर व्हाट्सएप किया जा रहा है।अपलोड किया जा रहा है।मोबाइल स्कूल ले जाने शिक्षा स्तर में कमी हो रही है।बच्चे कमजोर हो रहे है।पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल पर ध्यान दे रहे है।
सूचना देने के बाद भी शिक्षक और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।और जानबूझकर अनजान बने हुए है।इस संबंधित में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल से चर्चा किया गया उनका कहना है कि जिस दिन मैं नहीं था उस दिन मोबाइल लेकर आए होंगे और कहा कि हमारे शिक्षक द्वारा एक-दो दिन के अंदर चेक किया जाता है।लेकिन फिर भी स्कूल परिसर में रोज मोबाइल का आना जाना है।अब यहाँ बड़ा सवाल यह उठता है कि इस पर किसकी लापरवाही माना जाए शिक्षकों की या छात्रों की…?
इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता से मालखरौदा विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी ई ओ से बात की गई तो उनका कहना यह है कि इस मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता इस विषय में वहां के प्रिंसिपल से बात कीजिए।
उक्त पूरे मामले को देखा जाए तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।बच्चे पढ़ाई से ज्यादा मोबाईल फ़ोन के इस्तेमाल को प्राथमिकता दे रहे है।और वही स्कूल प्रबंधन भी बेबस नजर आ रहा है।और वही विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने भी मामला हाथ में न होने की बात कही है।अब देखने वाली बात होगी कि भविष्य में मोबाईल लाने वाले बच्चों पर स्कूल प्रबंधन लगाम लगाने में सफल होती है या नही…?

 

देवेंद्र रात्रे की रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed