अंतागढ़ टेप मामला और खरीद फरोख्त में मंतूराम ने खोले कई राज , जानिए कौन कौन है

0

 

रायपुर — अंतागढ़ टेप मामला और खरीद फरोख्त मामले में आज मंतूराम पवार मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की यह मामला बहुत लंबे समय से चलता आ रहा है , उसी शिलशिला में उस समय के अंतागढ़ विधानसभा के 6 प्रत्याशियों को लेकर आज आपके सामने आया हु , 15 साल के लंबे कार्यकाल में बहुत सारे लोगो का नाम उजागर हुआ और बहुत लोगो का नाम छुपा हुआ है जिसका आज खुलासा करने वाला हु ।
मैं उस मामले के सारे तथ्य को उजागर करना चाहता हु । बहुत दुखी होने के बाद आप सभी मीडिया के सामने आया हु ,उस समय 12 उम्मीदवार हम लोग नामांकन भरे थे जिसमें मेरे साथ आज 6 लोग आए है । भीम सिंह उसेंडी , भोजराज , देवनाथ , महादेव , शिवेंद्र कुमार मेरे साथ उपस्थित है ।
मैं 29 तारिक को अपना नाम वापस लिया था , मैं चुनाव लड़ना चाहता था , लेकिन मुझे कहा गया कि आप नाम वापस ले लो नही तो आपके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकता है ।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का रमन सिंह के साथ बहुत पहले से साथ गाठ था , जिन्होंने मिलकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाया।
मैं दावा करता हु की अगर कांग्रेस में अजित जोगी रहते तो 2018 में भी कांग्रेस की सरकार नही बनती । मेरे साथ छल किया गया मुझे कहा गया कि आपको विधान सभा का टिकिट दिया जाएगा , या लोकसाभा का टिकिट दिया जाएगा लेकिन सिर्फ आस्वासन दिया गया ।
कांग्रेस ने मुझे पहचान दिया 22 साल तक कांग्रेस में रहा लेकिन भाजपा ने मुझे धोखा दिया । अब मैं दावा के साथ कह सकता हु की छत्तीसगढ़ में भाजपा और रमन सिंह का दादागिरी नही चलेगी । 7 करोड़ लेन – देने की बात हुई थी और मुझे रमन सिंह द्वारा पूछा जाता था कि आपको पैसा मिला । लेकिन मेरे पास कोई पैसा नही आया । देने वाला कोई लेने वाला कोई और बदनाम होने वाला मैं ।
मेरे द्वारा डॉ रमन सिंह , अमन सिंह , मुकेश गुप्ता इन सभी के नाम से धमतरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है । मैं सरकार से निवेदन करता हु की इस हमले की एसआईटी में जांच हो। आखिर में मंतूराम ने कहा मेरे जान को खतरा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed