अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी …. प्रेमी ही निकला हत्यारा

0

अंधे कत्ल की गुत्थी थाना कुकदूर पुलिस ने सुलझाई

अवैध संबंध के चलते की गई थी मृतिका की हत्या
 

प्रेमी ही निकला हत्यारा, आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 

कवर्धा — दिनांक-30.09.2019 को थाना कुकदूर में सूचना प्राप्त हुई, कि एक अज्ञात महिला की लाष मुनमुना निवासी गंगाराम गोड़ के खेत मे मृत अवस्था में पड़ी है, कि उक्त सूचना पर तत्काल मौके में पुलिस पहुॅंचकर जॉंच कार्यवाही किया गया तथा अज्ञात महिला के शव के संबंध में आसपास के लोगों से पुछताछ करने पर मृतिका की षिनाख्तगी ग्राम लोखन निवासी बुधवारा बाई बेवा बुधसिंह परस्ते, उम्र-30 साल के रूप में हुई तथा घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया को अवगत कराये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शव का विधिसंगत पोस्टमार्टम कराये जाने एवं मृतिका के मृत्यु के अज्ञात कारणो का तत्काल पतासाजी किये जाने निर्देषित किया गया। जिस आधार पर थाना प्रभारी कुकदूर निरीक्षक संतराम सोनी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देषों के आधार पर मृतिका की शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर में कराया गया। पोस्टमाटर्म रिपोर्ट में डाक्टर साहब द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाकर होना लेख किये जाने पर से डाक्टर साहब से प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मौका घटनास्थल के आधार पर मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की नियत से गला दबाने से होना पाये जाने तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 302 भादवि के तहत् पाये जाने पर थाना कुकदूर में अपराध क्रमंाक-81/2019, धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के प्राप्त निर्देषो के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी कुकदूर निरीक्षक संतराम सोनी के नेतृत्व में विषेष टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा मृतिका के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही थी, कि इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका का अवैध संबंध ग्राम मुनगाडीह निवासी सुधराम ध्रुर्वे पिता भगतराम ध्रुर्वे के साथ था। जिस आधार पर सुधराम धुर्वे की पतासाजी कर उससे मृतिका के संबंध में पुछताछ किया गया। सुधराम धुर्वे द्वारा बताया गया कि उसका मृतिका के साथ वर्ष 2018 से अवैध संबंध था तथा घटना दिनंाक को मृतिका और इसके मध्य पत्नी बनाकर रखने की बात पर आपसी विवाद होने से रौस में आकर मृतिका का गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार किया। जिस आधार पर आरोपी सुधराम ध्रुर्वे पिता भगतराम ध्रुर्वे, उम्र-36 साल, साकिन ग्राम मुनगाडीह, थाना कुकदूर को विधिसंगत गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाकर आरोपी के विरूद्व पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक-03.10.2019 को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पण्डरिया पेष किया गया।
उपरोक्त प्रकरण की कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के दिषा-निर्देष एवं मार्गनिर्देशन में निरीक्षक संतकुमार सोनी, थाना प्रभारी कुकदूर, सउनि चिन्ताराम देषमुख, प्र.आर. अमित चन्द्रवंषी, आरक्षक देवेन्द्र जोषी, हिरेष सिंह, अमित ठाकुर, घनाराम, उमाषंकर, कुरेन्द्र सिंह, तुलसी राज, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed