रमन सरकार में हुये थे 15 साल तक पाप, भाजपा करे प्रायश्चित — धनंजय सिंह

0

 

भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने के सोशल साइट पर लिखी गयी टिप्पणी पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

भाजपा को मिला कर्मो का फल, जनता ने दिया श्राप

 

रायपुर/25 दिसंबर 2019 —  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद अपने सोशल साइट पर लिखकर भाजपा संग़ठन की पोल खोल दी। उन्होंने लिखा पाप किया था हमने कर्मों का ही फल पाया, जैसी करनी वैसी भरनी, बोया बबूल तो आम कहां से होय पर कांग्रेस ने तंज कसा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार ने 15 साल तक पाप ही तो किया है, झीरम घाटी कांड, अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या, 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, डीकेएस घोटाला, नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, आदिवासियों की जमीन छिनना, किसानों, शिक्षाकर्मियों, नर्सो पर बेत प्रहार करना भाजपा शासन काल के पाप ही तो है। भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने ने 15 साल के रमन सरकार के दौरान हुए काले कारनामे, घोटालेबाजी, कमीशनखोरी, किसानों पर अत्याचार, युवाओं पर अत्याचार, महिलाओं की असुरक्षा, छत्तीसगढ़ के वन संपदा के लूटपाट को भाजपा का कुकर्म बताया है। सच्चिदानंद उपासने ने सच्चाई तो बयां कि है बबूल के पेड़ लगाकर आम की फल की आशा करना बेमानी तो है। भाजपा शासन काल में जनता पर इतने अत्याचार करने के बाद जनता से समर्थन की उम्मीद करना भाजपा के लिये बबूल वृक्ष लगाकर आम फल की उम्मीद करना ही है। नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने बबूल पेड़ लगाने वाले को नकार दिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा के अंदर की गुटबाजी बड़े नेताओं की मनमानी और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा स्पष्ट नजर आ रही है। अनुशासन का ढोल पीटने वाली भाजपा में 15 साल तक सत्ता के दौरान भी चंद मठाधीश चाटुकार भाजपा नेताओं के ही तूती बोलती रही है। सत्ता जाने के बाद भी वही स्थिति निर्मित है। नगरीय चुनाव में जो कार्यकर्ताओं का महत्व मिलना था वहां भी भाजपा के बड़े नेता कुंडली मार कर बैठ गये है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है जो अनेक माध्यम से बाहर निकल रहा है। नगरीय निकाय चुनाव में हार के लिये जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर दोष मढ़ने वाले भाजपा के नेता आत्म मंथन करें और अपने 15 साल के पापों का प्रायश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed