छत्तीसगढ़ राज्य का 28वां जिला 10 फ़रवरी से आयेगा अस्त्तित्व में

0

 

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2019 को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में बिलासपुर जिले के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को छत्तीसगढ़ का 28वां जिला बनाने की घोषणा की थी। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को जिला बनाने के संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र में 30 दिसम्बर को कर दिया गया है। नवीन जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 10 फरवरी 2020 से अस्तित्व में आयेगा। बिलासपुर जिले की पेण्ड्रारोड, मरवाही एवं पेण्ड्रा तहसील को मिलाकर नवीन जिला का सृजन किया गया है। नवीन जिले की उत्तरी सीमा में, कोरिया जिले के तहसील मनेन्द्रगढ़, दक्षिण सीमा में बिलासपुर जिले की कोटा तहसील और मुंगेली जिले की लोरमी तहसील, पूर्वी सीमा में कोरबा जिले की कटघोरा तहसील और पश्चिम सीमा में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सोहागपुर एवं पुष्पराजगढ़ तहसील निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *