कुएं में गिरने से तेंदुआ की मौत , वन विभाग चुपचाप मामले को रफादफा करने के चक्कर मे

0

 

गरियाबंद , 7 फरवरी 2020 — वन विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई जब एक तेंदुआ दो दिनों पूर्व कुएं में गिरकर खत्म हो चुका था उसकी जानकारी वन विभाग को ग्रामीणों के द्वारा दिये जाने पर आज गुरूवार शाम कुएं से निकाला गया ।जिसमें मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद वन परिक्षेत्र के जोबा सर्कल केे ग्राम केराबाहरा में एक कुए में तेंदूंए की सडी गली अवस्था में लाश जो बदबू से भरा हुआ था उसकी जानकारी ग्राम के ही चरवाहा को हुई ।इस बात की जानकारी उक्त चरवाहा के द्वारा वन विभाग को दिया गया जिसके पश्चायत वन अमला उक्त स्थल में पहुचे और कुएं में गिरकर मरे सडेगले तेंदुआ की लाश को बाहर निकाले ।तब तक काफी शाम हो चूकि थी जिसके चलते मृत तेंदुआ का पोस्टमार्डम नही हो पाया ।जिसे वह विभाग द्वारा गरियाबंद जिला मुख्यालय के केशोडार इकोसेन्टर में लाकर रखा गया वही उसका पोस्टमार्ड शुक्रवार सुबह 8 बजे कराए जाने की जानकारी मिली है ।इस विषय मे वन मंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल से दूरभाष से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने आशंका जताई है कि तेंदूआ शिकार के चक्कर में धोके से कुए में गिर गया होगा ।और कितने दिन पूर्व की घटना की जानकारी पोस्टमार्डम के बाद ही होने की बात कही गई । गौतलब है कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोंमीटर दूर के ग्राम में कुएं में गिरने से तेंदुआ की मौत हुई उसका पोस्टमार्डम शाम के चलते तो नही ही पाया लेकिन उक्त मृत तेंदुआ को गरियाबंद इकोसेन्टर में लाकर सीलबंद कर रखना इससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि इस घटना को वन विभाग द्वारा छुपाते हुए चुपचाप पोस्टमार्डम कराकर अंतिम संस्कार किये जा सकते है ।जिसे आस पास कोई देख नही पाया । वैसे यह लाश हप्ते भर पुराना हो सकती है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *