चार माओवादी गिरफ्तार, पंचायत चुनाव के दौरान तेलम टेटम के बीच आईडी लगाने की घटना में थे शामिल

0

 

दंतेवाड़ा , 10 फरवरी 2020 — नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना कटेकल्याण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चीकपाल बड़े घाटम तेलम, टेटम के जगलपारा में नक्सलियों की आसूचना पर थाना कटेकल्याण दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 195 बटालियन सी कंपनी कल्याण की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकली। इसी दौरान ग्राम एटम जंगल पार्क के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों के नाम राहुल मरकाम, बामन मरकाम, मंगू माडवी और मंगल माडवी है। मुक्त जंगली से सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण घड़ी भेजा गया।

गिरफ्तार माओवादी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण के दौरान 31जनवरी 2020 को ग्राम तेलम टेटम के बीच आईडी लगाने की घटना में शामिल थे, जिसमें एक पुलिस का जवान घायल हो गया था। इसके अतिरिक्त पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से पुलिस पार्टी की रेकी कर स्पाइक लगाना, रोड खोदना, पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करना तथा आसपास के गांव वालों को शासन विरोधी माओवादी मीटिंग में एकत्रित करना, भोजन की व्यवस्था करना, गांव में नक्सली विचारधारा को प्रचार-प्रसार करने का काम करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *