नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

रायपुर , 25 फरवरी 2020 — नेहरु युवा केन्द्र रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जोरा रायपुर में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर के धरसींवा ब्लॉक के करीब 80 युवाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत कराकर लोकतंत्र को मजबूत करने में उनकी भूमिका को बढ़ाना है। इसके साथ ही संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित करके उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करना है।
युवा संसद कार्यक्रम में अतिथि एवं निर्णायक के रूप में नेहरू युवा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर एवं मोटिवेशनल स्पीकर जितेंद्र सोनी, पं सुंदरलाल शर्मा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ आशीषचंद्र शर्मा, भावना चाइल्ड एंड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की संचालक छाया सिंह, टीसीएस बेंगलुरू के डाटा इंजीनियर आकांक्षा साहू जी उपस्थित थी।
युवा संसद में जल संरक्षण, योगा एवं फ़ीट इंडिया अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नागरिक संसोधन कानून, नरवा गरवा घुरवा अउ बाड़ी, राष्ट्रीय युवा नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर बहस की गई।
युवा संसदीय कार्यवाही के लिए सत्ता पक्ष के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मानव संसाधन मंत्री, युवा मामलों के मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री, खेल मंत्री, युवा संसद अध्यक्ष, सांसद एवं विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष, सांसद की भूमिका में सभी ने अपना पक्ष रखा।
संसदीय कार्यवाही में मजबूती से अपनी बात रखते हुए ललित सिन्हा ने प्रथम, अंजू साहू ने द्वितीय, इंद्रजीत वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सत्ता पक्ष से सांत्वना पुरस्कार रिंटू वर्मा, अभिषेक वर्मा व विपक्ष से तनिष्का सिंह, नरेंद्र कुमार को प्रधान किया गया। साथ ही सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए युवा संसद के अध्यक्ष मुकुल विश्वकर्मा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खारुन गंगा यूथसोसल ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राकेश भारती गोस्वामी, आशीर्वाद एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष लुकेश बघेल, नेहरू युवा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर आदित्य भारद्वाज, अन्वेष कृषि कोचिंग संस्थान के प्रमुख डॉ विवेक सिंघल, आकाश तिवारी सहित सभी प्रतिभागियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *