आयकर छापा : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधी विभाग द्वारा केन्द्र की कार्यवाही की कड़ी निन्दा करते हुए राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है

0

 


बिलासपुर , 2 मार्च 2020 — प्रदेश कांग्रेस विधी विभाग के अध्यक्ष संदीप दूबे एवम प्रवक्ता सुशोभित सिंह द्वारा द्वारा सन्युक्त वक्तव्य जारी कर बताया गया की केन्द्र सरकार द्वारा CRPF एवम केन्द्रिय सुरक्षा बल का इस्तेमाल कर आयकर विभाग द्वारा की गयी छापेमारी की कार्यवाही ,भारत के संविधान एवम आयकर अधिनियम 1961 के विपरित है .संविधान मे केन्द्र एवम राज्य की शक्तियो का स्पष्ट विभाजन है .केन्द्र सरकार किसी भी राज्य मे राज्य सरकार की अनुमती के बिना एकतरफा केन्द्रिय सुरक्षा बल नही भेज सकती .यह कार्यवाही संघीय ढाचे federal system पर हमला है तथा एक पूर्ण बहुमत से चुनी हुई लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने की साजिश है .संविधान के तहत पुलिस एवम कानून व्यवस्था राज्य सरकार की ज़िम्मेदारी है तथा कानून व्यवस्था की स्थिती बिगडने पर राज्य पुलिस को ही व्यवस्था संभालना है .आयकर अधिनियम 1961 की धारा 132 मे भी स्पष्ट प्रावधान है कि आयकर विभाग चाहे तो छापे की कार्यवाही मे पुलिस की सहायता ले सकती है ..केन्द्रिय सुरक्षा बल CRPF की सहायता लेने की शक्ति आयकर विभाग को है ही नही .छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधी विभाग द्वारा केन्द्र की इस दमनकारी कार्यवाही के खिलाफ वृहद स्तर पर राज्य भर में शांतीपूर्वक आंदोलन किया जायेगा ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *