छत्तीसगढ़ में अब इन तीन और जगहों पर होगी कोरोना की टेस्टिंग….

0

 

नयी दिल्ली ,22 मार्च 2020 — छत्तीसगढ़ में अब तीन और स्थानों पर कोरोणा संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी सिर्फ एम्स में ही जांच हो रही थी। देश भर में कोरोना के कहर के बीच बड़े स्तर पर जांच सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठ रही है। इस समय आईसीएमआर के पास करीब एक लाख टेस्टिंग किट हैं। दस लाख और किटों का ऑर्डर दिया गया है। अभी उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जो विदेशों से लौटकर आए हैं या संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं। इसी बीच प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्टिंग की अनुमति दी गयी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी तीन प्राइवेट लैब में टेस्टिंग की अनुमति मिली है।
छत्तीसगढ़ में जिन दो निजी लैब को अनुमति दी गई है, उसमें डॉ. लाल पैथ लैब और एसआरएल डायगोन्सिटक सेंटर शामिल हैं । जगदलपुर मेडिकल कालेज में भी कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गयी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में सिर्फ एम्स में जांच की व्यवस्था थी। नेशनल टास्क फोर्स की सिफारिश के अनुसार टेस्ट का अधिकतम शुल्क 4,500 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता। संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 1500 रुपये और कनफर्मेशन टेस्ट के लिए अतिरिक्त 3 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जांच की फीस सब्सिडी रेट पर ली जा सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इस नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *