संगीत ,धुन और दिलों से प्यार – प्रेरणा बन रहे युवा — म्यूजिक स्टार ईशान

0


बदलते समाज और बदलती जीवन शैली में साहित्य और संगीत के प्रति रुझान में कमी देखी जाती है  ।
मगर भाग दौड़ वाली जिंदगी में कुछ ऐसे युवा भी हैं जो कला संस्कृति के साथ जुड़ कर ने केवल अपनी पहचान बना रहे हैं वरन समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण भी बन रहे हैं महज़ सोलह साल की उम्र में ऐसा ही एक उदहारण बन रहे हैं ग़ाज़ियाबाद में रहने वाले ईशान माथुर संगीत,धुन ,कवितायेँ इन सबमें ईशान का रुझान बचपन से ही था ।
बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ़ म्यूजिक से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर ईशान ने संगीत लेखन में अपनी रूचि को और सुदृढ़ बनाने की ठान ली
जीवन ,जीवन के कई रूपों से प्रेरणा लेकर ईशान कहानियां, कवितायेँ ,गीत लिखते हैं ।
इतनी कम उम्र में इंसान ,जीवन और भावनाओं को इतना करीब से समझना और उन्हें गीतों में ढालने का अनुपम गुण है ईशान में ईशान को यात्रा का भी शोक है और जहाँ जहाँ वह घूमते हैं वहां उसे अपने कैमरा में भी कैद कर लेते हैं ,ईशान को फोटोग्राफी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है ,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कई बैंड्स के साथ और कई एकल म्यूजिक परफॉर्मन्स कर चुके हैं  ।
जहाँ एक ओर ईशान के हमउम्र शिक्षा और करियर को लेकर व्यस्त रहते हैं वहीँ ईशान शिक्षा के साथ संगीत को जोड़ कर अपने जीवन को एक दिशा देना चाहते हैं ,ईशान मानते हैं की जीवन में हर अनकही बात हर मनोभाव जो व्यक्त नहीं हो पाती उसे संगीत अभिव्यक्त कर सकता है ,कविताओं की लेय में हमें दौड़ती भागती जिंदगी में कहीं सुकून और समझ मिल जाती है संगीत केवल रूचि ही नहीं वरन समाज में सकारात्मक सोच लाने का एक जरिया भी है,ऐसा मानने वाले
प्रकृति ,प्रेम,रिश्ते,सम्बन्ध, सार्वजनिक सेवाओं ,सकराकत्मक सोच इनसे जुड़े स्वरचित गीत लिखते हैं ईशान । सोशियल मीडिया पर कई फॉलोवर्स हैं ईशान के जिनके लिए नियमित रूप से कोरोना काल में अपने गीत और कवितायेँ लाते रहे हैं यह धुन के पक्के युवा समाज में संगीत के द्वारा सकारात्मक दिशा लाना चाहते हैं ईशान ,आज के युवाओं में एक प्रेरणा स्टार हैं म्यूजिक स्टार ईशान !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed