मार्गदर्शन का करियर : लाइफ कोच – संगीता काबरा

0

 

प्रत्येक व्यक्ति अलग तरीके से व्यवहार करता है ,अलग विचारों को मानता है ,किन्तु विषम स्थितियों में जहाँ निर्णय लेना कठिन हो और मार्ग दर्शन की ज़रुरत पड़े एक जीवन प्रशिक्षक अर्थात लाइफ कोच आपकी मदद करता हैं
जीवन के कठिन क्षणों में अपने ही द्वारा अपनी मुश्किलों का समाधान अपने व्यवहार द्वारा लाने में एक लाइफ कोच मदद करता है चाहे वह पारिवारिक हो या,व्यक्तिगत या व्यावसायिक या जीवन में कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति
एक प्रकार से वह आपके जीवन प्रशिक्षक बनते हैं जो आपके व्यवहार द्वारा ही आपकी मुश्किल का समाधान निकलने में आपकी सहायता करते है। भारत जैसे देश में यह शब्द नया हो सकता है और यह करियर अभी उभरता हुआ है किन्तु पश्चिम के देशों में इसका काफी प्रचलन है और अब भारत में भी इसका धीरे धीरे महत्व बढ़ रहा है ,ऐसा बताती हैं बहुत प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय लाइफ कोच ,संगीता काबरा जी।
संगीता जी परफेक्ट यू ब्रांड की निदेशिका भी हैं और एक सर्टिफाइड एन एल पी कोच भी हैं।
वह बताती हैं की एक लाइफ कोच कई चीज़ों में मदद करता है ।

१ नकारकत्मक स्थिति में सकारात्मक सोच देना
२ व्यक्ति विशेष की दुविधा को समझना
३ व्यक्ति विशेष की विशेषता को उभारना
४ परिस्थिति के अनुसार ढलने की सलाह देना
५ मार्ग दर्शन
६ उचित अनुचित का ज्ञान
७ व्यापर जगत का ज्ञान
८ पारिवारिक उलझनों में मदद
९ आवश्यकता पड़ने पर अधिक समय देना
१० संयम अर्थात स्वयं पर नियंत्रण
११ दृढ़ निश्चय के लिए प्रेरित करना
११ ऑनलाइन या ऑफलाइन सलाह
१२ फॉलो अप करते रहना

लाइफ कोच बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संसथान से सर्टिफिकेशन प्राप्त करना आवश्यक है ,साथ ही मानव संवेदनाओं को सहजता से समझने के लिए नामांकित ट्रेनिंग या डिग्री वंचित होती हैं , जीवन की दुविधाओं में , मुश्किलातों में व्यवहारिकता से हल करके आपको एक सकारात्मक और सफल इंसान बनने में मदद करते हैं लाइफ कोच !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed