यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, “बस्तर ओलंपिक” के सफल आयोजन पर आपके प्रोत्साहन और प्रेरणादायी उद्बोधन हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार!- मुख्यमंत्री साय
प्रधानमंत्री जी आपके कुशल मार्गदर्शन में हमारी सरकार बस्तर में बदलाव और यहाँ के लोगों के जीवन में खुशहाली लाने संकल्पित है। बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख से अधिक लोगों का प्रतिभाग करना ओलंपिक की सफलता को दर्शाता है।
सुकमा की पायल कवासी, दोरनापाल के पुनेम सन्ना, कोंडागांव के तीरंदाज रंजू शोरी और कारी कश्यप ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा से मैडल जीता और बस्तर का मान बढ़ाया है।
बस्तर में अब बंदूक की आवाज नहीं, खेलों की शोर सुनाई देती है, हंसते-खेलते लोगों के चेहरे दिखाई देते हैं।
निश्चित ही आपके इस प्रोत्साहन और विश्वास से हमारी सरकार को बस्तर की प्रगति के लिए कार्य करने की और ऊर्जा मिलेगी, साथ ही बस्तरवासियों का मनोबल बढ़ेगा।
पुनः हार्दिक आभार!
#BastarOlympic2024
#संवररहाछत्तीसगढ़
#MannKiBaat
श्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन