आतिशबाजी के बाद प्रदेश के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा
रायपुर — दिवाल के बाद प्रदेश में कई जगहों पर वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है । एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा भिलाई और दुर्ग में रहा । दोनों ही जगह का AQI 186 रहा, वहीं राजधानी रायपुर में AQI लेवल 180 रहा। दिवाली की आतिशबाजी के साथ सोमवार सुबह होते ही पटाखों के प्रदूषण की वजह से कोहरे जैसा माहौल दिखाई देने लगा । पटाखे फोड़ने की वजह से राजधानी सहित कई शहरों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है ।