वार्ड क्रमांक56 लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से शिव दत्ता ने ठोंकी ताल

0

रायपुर — रायपुर नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक56 लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड में शिव दत्ता (राकेश) की पार्षद पद की दावेदारी के बाद मिल रहे जनसमर्थन से वार्ड का माहौल पूरा बदल गया है और वार्डवासी बाहरी प्रत्याशी की जगह अपने वार्ड के सक्रिय नागरिक और अपने परिवार के सुख दुःख के साथी शिव दत्ता को अपने वार्ड का पार्षद बनाने का मन बना लिया है ऐसा प्रतीत हो रहा है।

पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी का ताल ठोकने के बाद शिव दत्ता ने वार्ड भ्रमण कर वार्ड वासियों से मिलना शुरू कर दिया है और पार्षद चुनाव में अपनी तैयारी का सन्देश पहुचा रहे है जिसके बाद लोगो से मिल प्रतिसाद से शिव दत्ता भी आश्चर्यचकित है वार्डवासी उनको अपने वार्ड का पार्षद बनाना देखना चाहते है।

शिव दत्ता बताते है की मैंने वार्ड के क्षेत्र में जब से जनसम्पर्क शुरू किया है और पार्षद चुनाव में अपनी दावेदारी की बात की है तब से लोगो से मुझे एक ही बात अधिक सुन रहा हूं की “आप तो हमेशा से हमारे लिए पद में ना रहकर भी हमारा काम करवाते हो तो आप पार्षद बनोगे तो हमारा और हमारे वार्ड का काम और अच्छे से करवाओगे” ये बातें सुनकर बड़ा अच्छा लगता है और सुकुन मिलता है ये सोचकर की मेरे प्रयासों और कार्यो को लोग इतना सम्मान देते है, मेरे लिए लोगो की समस्या का समाधान और जनसुविधा के लिए विकास कार्य प्राथमिकता है जो मैं हमेशा ही करता आया हूं और अब अपने वार्ड को स्मार्ट सिटी के अनुरूप स्मार्ट बनाने सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ मैं पार्षद बनकर विकासकार्य को गति देकर अंजाम तक पहुचाना चाहता हूं, वार्ड के सभी नागरिकों का सहयोग आशीर्वाद मेरे साथ है।
शिव दत्ता के दावों को जब हमने वार्ड में परखने के लिए वार्ड के लोगो से शिव दत्ता के पार्षद पद के विषय में बात की तो वह शत-प्रतिशत सही निकली,वार्डवासी शिव दत्ता की दावेदारी से ही उत्साहित है की उनके बीच का परिचित व्यक्ति जो हर कार्य में आगे आता है वह पार्षद बनने जा रहा है जिससे प्रतीत होता है की शिव दत्ता की जीत निश्चित है और लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड में शिव दत्ता के समकक्ष अन्य कोई दावेदार टक्कर देने की स्थिति में नही है अब देखना होगा की शिव दत्ता अपनी सुनिश्चित जीत पार्टी चिन्ह के साथ हासिल करते है अथवा निर्दलीय क्योंकि वार्ड क्रमांक 56 से बहुत से पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पार्टी हाईकमान और पार्टी के बड़े नेताओ से मिलकर रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed