अरविंद दीक्षित वार्ड क्र.56 में दावेदारों में होड़

0

रायपुर —  रायपुर नगर पालिक निगम चुनाव में मतदान की तिथि तय होने के बाद प्रचार-प्रसार के लिए पार्षद पद के सभी दावेदार जोर-शोर से लग लग गए है और अल-सुबह से देर रात तक वार्डो में जनसम्पर्क कर रहे है। राजधानी रायपुर में लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 में पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे शिव दत्ता (राकेश) ने अपने प्रचार के लिए मतदान तिथि तय होने के बाद अपने साथियों के साथ सघन जनसम्पर्क कर रहे है और वार्डवासियों से मिलकर अपनी बात रख रहे है और वार्ड की जनता की सभी मांग और समस्याओं की जानकारी ले रहे है। लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 पर सभी दलों के साथ शहर की नजर है क्योंकि सबसे ज्यादा दावेदारी यही से देखने को मिल रही है और परिसीमन व आरक्षण होने के बाद सामान्य पुरुष होने की वजह से भाग्य आजमाने के लिए कई नेता लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड से दावेदारी कर रहे है वही राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता भी सरकारी योजनाओं को जनता तक ले जाकर अपना प्रचार कर रही है जिससे पार्टी से जुड़े पुरुष दावेदार भी नाखुश है। अब पार्टी किसपर दांव खेलती है ये तो आनेवाला वक़्त बताएगा पर वार्ड की जनता बाहरी प्रत्याशी को अपने वार्ड में देखकर मुखरता से विरोध कर रही है वही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता भी अपने वार्ड में दूसरे स्थानों से दावेदारी करने वालो को पसंद नही कर रही पर दलगत राजनीति के चलते प्रत्यक्ष विरोध नही कर पा रही पर जाहिर हो जा रहा है और ये रायपुर के सभी वार्डो का हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed