चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 39.20 लाख रुपये हुए बरामद

0

संदिग्ध रूप से ले जाते हुए नगदी रकम जप्त

थाना चिल्फी पुलिस की कार्यवाही


वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा छ.ग. मध्यप्रदेश सीमा पर अवैध धान, मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं आगामी नगरीय निकाय आम चुनाव के मद्देनजर सरहदी राज्य की सीमा पर चेंकिग पांईट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में थाना चिल्फी पुलिस द्वारा चेंकिग पांईट लगाकर लगातार वाहनों की चेंकिग की जा रही है, कि दिनांक 13.12.2019 को सरहदी राज्य मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर एक सफेद रंग की वाहन आ रही थी। जिसे चेंकिग पांईट पर लगे बल द्वारा वाहन व वाहन सवार व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर रूकवाकर पुछताछ किया गया तथा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में 39.20 लाख रूपये नगद पाये जाने पर उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वाहन चालक आशीष साहू पिता जगदीश प्रसाद साहू जिला सागर मध्यप्रदेश द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। वाहन चालक द्वारा रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा रकम एवं HUNDAI कार को वैधानिक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु विधिसंगत जप्त किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं श्री अजीत ओग्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के निर्देशन पर निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्फी, सहायक उप निरीक्षक पंचराम वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक शत्रुहन साहू, दुर्गेश प्रजापति, अभिषेक शर्मा, पंकज यादव, विरेन्द्र बंजारे, सुनील द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *