रेल्वे कुलियों ने की सरकारी नौकरी की मांग
रायपुर — ऑल इंडिया कुली यूनियन ने केंद्र सरकार से सरकारी नौकरी की मांग की है ।
कुली यूनियन के अध्यक्ष धनीराम साहू ने कहा कि रेल्वे का जब से जन्म हुआ तब से कुली का जन्म हुआ है , लेकिन आज रेल्वे की तरक्की दिन बर दिन कंहा से कंहा पंहुच गयी लेकिन कुली के हालात दिन प्रतिदिन बाद से बदतर होते जा रहा है । इस समय मे अपने बच्चों की पढ़ाई करवाना तो दूर , पेट भरने के लिए भी काम के लाले पड़े हुए है । इस सम्बंध में प्रधानमंत्री मोदी जी
को भी पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है ।
पूरे इंडिया में 25 हजार कुली है , लगभग सभी रेल्वे कुलियों की यही दयनीय स्थिति बनी हुई है । इन कुलियों का आरोप है कि हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नही हुई । जिसके कारण कुली आज बेरोजगार की स्थिति में है , इनका कहना है कि रेल्वे अपनी बजट में हमे सरकारी नौकरी दे ,हम चाहते है कि इस बार के रेलवे बजट में ऐसा प्रावधान नही किया गया तो केंद्रीय सरकार का विरोध करेंगे और 2019 में लोकसभा चुनाव के समय तख्ता पलटने में कोई कसर नही छोड़ेंगे ।