गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष पहल से पुलिस बल के ” रिस्पॉन्स भत्ता ” को मिली स्वीकृति
रायपुर — पुलिस बल के अंतर्गत सभी थानों में तैनात आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को ₹1000/-रु प्रति माह एवं सहायक उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक एवं निरीक्षक को ₹1200/- रु प्रतिमाह ‘ रिस्पॉन्स भत्ता ‘ की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
ज्ञात हो कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुलिस परिवार के हितों का विशेष ध्यान रखते हैं और विभाग की बैठकों में इस विषय मे अक्सर चर्चाएं होती है तथा अधिकारियों से इस विषय मे सुझाव लिए जाते हैं। इस प्रक्रिया में गृहमंत्री के विशेष पहल से पुलिस मुख्यालय द्वारा गृह विभाग को ‘ रिस्पॉन्स भत्ता ‘ स्वीकृत करने बाबत प्रस्ताव बना कर भेजा गया था।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की स्वीकृति प्राप्त करने पश्चात गृह विभाग ने सम्बन्धित आदेश पत्र जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में पुलिस कर्मियों का भत्ता शामिल था। निकट भविष्य में और भी भत्ते बढ़ाने के विषय मे सरकार विचार कर रही है।