अन्नदान का महापर्व छेरछेरा : मुख्यमंत्री ने दूधाधारी मठ में की पूजा अर्चना , अन्नदान लेकर सुपोषण अभियान को किया समर्पित
मुख्यमंत्री ने दूधाधारी के मठ के आसपास के घरों में नर्तक दलों के साथ जाकर छेरछेरा मांगा और घरों से धान की भेंट स्वीकार की
दूधाधारी मठ पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी ने धान और सवा लाख रुपए का चेक सुपोषण अभियान के लिये भेंट किया।
रायपुर, 10 जनवरी 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे छेरछेरा पुन्नी के दिन राजधानी रायपुर के प्राचीन और ऐतिहासक दूधाधारी मठ में जाकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मठ के प्रमुख महंत राजेश्री रामसुन्दर दास जी से अन्नदान लेकर प्राप्त अन्न प्रदेश के सुपोषण अभियान के लिए समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कलाकारों के साथ मंदिर के आस-पास के घरों में जाकर दान लिया और इसे भी सुपोषण अभियान के लिए दिया ।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, महिला एवं विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक श्री धनेंद्र साहू, श्री कुलदीप जुनेजा, श्री विकास उपाध्याय, महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे और पद्मश्री ममता चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।