दुर्ग में मीडियाकर्मियों से उलझे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो..
दुर्ग , भिलाई — CAA के समर्थन में महासभा करने छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचे भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मीडियाकर्मियों से ही उलझ गए। भिलाई में सभा के दौरान पत्रकारों की किसी बात पर बाबुल सुप्रियो भड़क गए। और मीडियाकर्मियों को सभा से चले जाने को कहा। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो नारिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में तिरंगा रैली में शामिल होने भिलाई पहुंचे हुए थे। संबोधन के दौरान वो मीडिया कर्मियों से गुंडागर्दी करते हुए बदतमीजी पर उतर आए और सस्पेंड करा देने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे कमजोर मत समझिए। यहां से चले जाओ, मुझे क्या करना है, मैं वो देख लूंगा।
केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने कहा कि जिस मीडिया से आये है उससे मेरा कोई नुकसान नही होगा। दरअसल केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भिलाई में सभा को संबोधित कर रहे थे। मीडियाकर्मी सामने आकर उनका वीडियो और फोटो लेने लगे। और पीछे बैठे लोगों ने नहीं दिखने की बात कही। इसी बात को लेकर केंद्रीय मंत्री मीडियाकर्मियों से ही उलझते हुए भड़क गए।
बाबुल ने मीडियाकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि – गुंडागर्दी मत करो मैं आपको सस्पेंड करा दूँगा। आपको जाना है आप चले जाइये, बाद में आपसे बात करूंगा। आप मुझे कमजोर मत समझिए। जिस मीडिया से आये है उससे मेरा कोई नुकसान नही होगा। आप प्लीज जा सकते है ओर इसके बाद मुझे क्या करना है, वो मैं देख लूंगा। बता दें कि भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो पार्टी द्वारा सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत भिलाई पहुंचे हैं।