सभापति ने अपने कार्यकक्ष मे पूजा – अर्चना कर पदभार सम्भाला , कहा –महापौर एवं नेता प्रतिपक्ष निगम सदन को शांति पूर्ण चलाने पार्षदों को सकारात्मक भाव से सुझाव देने प्रेरित करेंगे
सभापति प्रमोद दुबे ने निगम व्हाईट हाउस पहुंचकर श्री गणेष उपासना करके पदभार संभाला
महापौर एजाज ढेबर, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक रमेष वल्र्यानी सहित पार्षदों, अधिकारियों, आमजनों ने दी हार्दिक बधाईयां
रायपुर, 15 जनवरी 2020 — आज मकर संक्रांति के पावन पर्व अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति श्री प्रमोद दुबे ने नगर निगम मुख्यालय व्हाईट हाउस के प्रथम तल पर स्थित सभापति कक्ष में पहुंचकर निगम अध्यक्ष के पद का पदभार प्रथम पूज्यदेव श्री गणेष की अपनी धर्मपत्नी श्रीमती दिप्ती दुबे एवं परिवारजनों सहित उपासना करने के उपरांत ग्रहण कर लिया।
सभापति श्री प्रमोद दुबे को निगम व्हाईट हाउस पहुंचकर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने बुके देकर हार्दिक ष्षुभकामनाएं दी । मुख्य रूप से सभापति श्री दुबे को पदभार ग्रहण करने पर सभापति कक्ष पहुंचकर धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक श्री रमेष वल्र्यानी, पार्षद सर्वश्री सूर्यकांत राठौड़, अजीत कुकरेजा, अमित दास, ज्ञानेष शर्मा, सुन्दर जोगी, अमर बंसल, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती शीतल बोगा, पूर्व पार्षद श्री जगदीष कलष, श्री जगदीष आहूजा, श्री जादूमणी जीतू भारती, निगम अपर आयुक्त श्री लोकेष्वर साहू, उपायुक्त श्री पीआर धु्रव, निगम सचिव श्री नेतराम चंद्राकर, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक, जोन कमिष्नर सर्वश्री विनय मिश्रा, चंदन शर्मा, अरूण धु्रव, अरूण साहू सहित बडी संख्या में आमजनों, निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने बुके देकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सभापति श्री प्रमोद दुबे ने निगम व्हाईट हाउस में पदभार ग्रहण करने पर सभी को धन्यवाद दिया एवं कहा कि वे सभापति के रूप में नगर निगम के महापौर एवं निगम नेता प्रतिपक्ष से निगम सदन को शांति पूर्ण चलाने के लिये अपने-अपने दल के सदस्य पार्षदों को सकारात्मक भाव से सुझाव देने हेतु प्रेरित करने के लिये आग्रह करेंगे। महापौर एवं विपक्ष के सदस्य पार्षद सदैव ऐसी योजना को प्राथमिकता में रखेंगे जिससे वार्डो में निवास करने वाले नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले, गड्ढे युक्त सड़क हो नगर को साफ सुथरा प्रदूषण मुक्त रखने, प्रदूषित जल निकासी हेतु गुणवत्ता पूर्ण पक्की नालियों का निर्माण, उन्नत प्रकाष व्यवस्था, तालाबों को स्वच्छ रखना, कचरा को गाड़ी में डालना तथा रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कडाई से पालन हो।
सभापति श्री दुबे ने कहा कि चूंकि रायपुर नगर निगम का सदन उच्च कोटि की चर्चा एवं सुझावों के लिये जाना जाता है। इसलिए उनकी सभी पार्षदों से अपेक्षा रहेगी कि वे सदन के भीतर गरिमापूर्ण तरीके से वार्ड विकास की योजनाएं तैयार कर महापौर तथा निगम अमले द्वारा उनका पारदर्षिता से यथोचित क्रियान्वयन निर्धारित सीमा में करवाने का प्रयास करें। सभापति श्री दुबे ने कहा कि विगत 5 वर्षो के दौरान महापौर के तौर पर नगर निगम रायपुर में उनके कार्यकाल में नया बस स्टैण्ड 50 करोड़ वाली योजना, जवाहर बाजार , शास्त्री बाजार का नये स्वरूप की योजना का भूमिपूजन सहित अनेक सामुदायिक भवनों एवं बाजारों सहित महाराजबंध तालाब से पुरानी बस्ती महामाया मंदिर तक जाने वाला मार्ग पूर्णता की ओर अग्रसर है। इसे शीघ्र जनता को समर्पित करने की दिषा में महापौर श्री एजाज ढेबर तेजी से कार्य करेंगे । ऐसी उनसे अपेक्षा है।
सभापति श्री दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल, रायपुर के प्रभारी मंत्री श्री रविन्द्र चैबे एवं नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया ने राजधानी नगर निगम के 70 वार्डो में वार्ड कार्यालय खोलकर मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत करने पर्याप्त धनराषि व सुविधा उपलब्ध करवायी है। साथ ही आमजनों की समस्या वार्ड स्तर पर सुलझे ऐसा सभी पार्षदों का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। ऐसी मंषा मुख्यमंत्री श्री बघेल की है। सभापति ने कहा कि निगम के सभी पार्षद जनभावनाओं का सम्मान कर पूर्ण समर्पण सहित जनअपेक्षाएं पूर्ण करने कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। उन्होने कहा कि वे कोषिष करेंगे कि सदन के भीतर प्रष्नों के सभी उत्तर तथ्यात्मक रूप से सभी पार्षदों को प्राप्त हो साथ ही वे संसदीय परंपरा का निर्वहन अनुषासन सहित करेंगे। पक्ष विपक्ष सभी का लक्ष्य रायपुर शहर का व्यवस्थित एवं उच्च कोटि तथा गुणवत्ता पूर्ण विकास का हो । इस दिषा में स्वस्थ चर्चा हो ऐसा इनका प्रयास होगा।
सभापति श्री दुबे ने कहा कि उन्होने पूर्व में रायपुर शहर के व्यवस्थित विकास हेतु नागरिकों से रायषुमारी कर वार्डो के साथ रायपुर की चारों दिषाओं में व्यवस्थित विकास की दिषा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये। जिसका परिणाम रहा कि देष के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति के हाथों रायपुर शहर सम्मानित हुआ। अब आगे उनकी कोषिष होगी की निगम सदन के अंदर रायपुर शहर को प्रथम स्थान की ओर ले जाने एवं सर्वसुविधा युक्त शहर शीघ्रता से बने इसकी चर्चा होकर समाधान निकले।