नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्टॉकहोम की ‘न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली’ का किया अवलोकन

0

नगरीय प्रशासन और आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त दल प्रदेश में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्टॉकहोम अध्ययन दौरे पर

 

रायपुर, 17 जनवरी 2020 — नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त दल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के अध्ययन के लिए स्टॉकहोम गए हुए हैं। डॉ.शिव कुमार डहरिया सहित अध्ययन दल द्वारा आज स्टॉकहोम सिटी काउन्सिल के सहयोग से हेमरबी एवं ग्रोजमार्टर क्षेत्र में न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली से किए जा रहे ठोस अपशिष्ट एकत्रीकरण कार्य का अध्ययन किया। इस प्रणाली के माध्यम से क्षेत्र में घरों से सीधे वेस्ट कलेक्शन सेंटर तक बिना मानव-बल के उपयोग से ठोस अपशिष्ट का परिवहन संभव हुआ है। अध्ययन दल द्वारा स्टॉकहोम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर किए जा रहे विभिन्न अभिनव प्रयोग जैसे सेन्सर बेस सिंगल इन्लेट स्मार्ट वेस्ट कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट से बायो गैस उत्पादन एवं वैज्ञानिक रीति से ठोस अपशिष्ट के निपटान विषय पर चर्चा एवं इसका अवलोकन किया गया। अध्ययन दल में सचिव नगरीय प्रशासन श्रीमती अलरमेलमंगई डी., सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग सुश्री संगीता पी. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *