मदनवाड़ा की न्यायिक जांच कराने के भूपेश बघेल सरकार के फ़ैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत
छत्तीसगढ़ के सपूतों क़ी मदनवाड़ा में शहादत की जाँच होनी ही चाहिये
रायपुर। 19 जनवरी 2020 — छत्तीसगढ़ के सपूतों क़ी मदनवाड़ा में शहादत की न्यायिक जांच कराने के भूपेश बघेल सरकार के फ़ैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेसी संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 12 जुलाई 2009 माओवादी हमले में राजनांदगाँव के एसपी व्ही के चौबे सहित 29 पुलिस कर्मियों की मदनवाड़ा में शहादत के मामले में साज़िश उजागर होनी चाहिए । जिन संदेहास्पद परिस्थितियों में व्ही के चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी की शहादत हुई थी उसकी जाँच न्यायिक आयोग द्वारा कराने के भूपेश बघेल सरकार के फ़ैसले का कांग्रेस स्वागत करती है । इस घटना के बाद सूचना तंत्र और एसपी को बगैर पर्याप्त सुरक्षा और तथाकथित परिस्थिति बताकर भेजे जाने को लेकर बड़े सवाल खड़े होते रहे हैं… छत्तीसगढ़ के 29 सपूतों क़ी मदनवाड़ा में शहादत की जाँच होनी ही चाहिए।