राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
रायपुर, 25 जनवरी 2020 — देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश वासियों को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। श्री साहू ने कहा है छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। पयर्टन के विकास को गति प्रदान करने के लिए नयी पर्यटन नीति तैयार की जा रही है। छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ में आने वाले स्थलों में से आठ स्थलों-सीतामढ़ी-हरचैका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चन्दखुरी, राजिम, सिहावा और जगदलपुर को पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है।