बोरियाकला पंचायत में भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी का जोर , पूर्व विधयाक नंदे साहू ने किया एकतरफा जीत का दावा
रायपुर , 31 जनवरी 2020 — राजधानी रायपुर के समीप बोरियाकला गाँव मे भी ग्राम पंचायत चुनाव का असर देखने को मिल रहा है , जंहा बोरियाकला ग्राम के लोगो का हुजूम पूरे जोश में नजर आ रहा है । इस ग्राम पंचायत से सरपंच पद की प्रत्याशी पूर्णिमा साहू पूर्व में भी इसी ग्राम पंचायत से सरपंच रह चुकी है । पूर्णिमा साहू ने अपने पूर्व कालिक सरपंच पद में रहते हुए गांव में बहुत सारा काम करवाया है । गाँव मे सीसी रोड का निर्माण करवाया है , तालाब के सौन्दर्यकरण के लिए काम करवाया । उनका कहना है कि इस बार जनता उन्हें फिर से अपना आशीर्वाद देती है तो वो घर घर तक पानी की व्यवस्था के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ हर घर तक पंहुचाऊंगी। साथ में यह भी कहा कि अगर वो जीत कर फिर से सरपंच बन जाती है तो गाँव के विकास के लिए जो भी कार्य होगा उसे वो पूरा करेगी। इस बीच गांव के लोग से भी बात की गई जिसमें लोगो का कहना है कि यंहा की जनता भाजपा के साथ है। और इस बार भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को ही वो जिताएंगे।
आपको यंहा पर बताना चाहूंगा कि ग्राम पंचायत बोरियाकला की सरपंच प्रत्याशी पूर्णिमा साहू कोई और नही बल्कि पूर्व विधायक नंदे साहू के परिवार की बहू है । पूर्व विधायक नंदे साहू का भी पूर्ण सहयोग और समर्थन मिल रहा है । जब हमने पूर्व विधायक से जानने की कोशिश की किन मुद्दे को लेकर आप प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे है, तो उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों के विकास के मुद्दे को लेकर वो घर घर जा कर वोट मांग रहे है ।