श्री समृद्धि फाउंडेशन … महिला सशक्ति

0

 

 

रायपुर — छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने औऱ उनके उत्थान में लगीं हुई है , ऐसे में हमारी संस्था समृद्धि फाउंडेशन भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुईं है । समृद्धि फाउंडेशन का गठन सभी क्षेत्रों में लोगो को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को लेकर किया गया है । आज इस संस्था से जुड़ी महिलाएं इन उद्देश्यों को पूरा करते हुए आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही है ।नरवा , गरवा , घुरुआ आदि में यह संस्था महिलाओं को जागरूक कर रही है ।

 

यह संस्था निम्न उद्देश्यों को लेकर चल रही है ….

शिक्षा , स्वास्थ , साहित्य , राजनीति , व्यापार , कृषि , बाल विवाह की रोकथाम , नशा मुक्ति, कला एवं गायन , खेलकूद , घरेलू हिंसा की रोकथाम के साथ – साथ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रही है । और आगे भविष्य में भी श्री समिद्धि फाउंडेशन संस्था उक्त सभी क्षेत्रों में लगातार काम करते रहेगी ।

इस संस्था के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  8 मार्च को ससक्त औऱ आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान करने जा रही है ।

कार्यक्रम 8 मार्च 2019 , मुक्ताकांशी मंच दोपहर 3 बजे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *