दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत ….
बीजापुर , 6 मार्च 2020 — बीजापुर बारसूर से बीजापुर आ रही मारुति आर्टिगा क्रमांक CG 17 KT 0916 बारसूर गीदम मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ को ठोकर मारते हुए पलट गई, इस घटना में वाहन में सवार सभी पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, मृतकों में दो भाई भी शामिल है, सभी बीजापुर के निवासी थे ।
मिली जानकारी के अनुसार CG 17 KT 0916 मारुति आर्टिगा में सवार होकर चार लोग विभागीय कार्य के लिए जगदलपुर गए हुए थे , विभागीय कार्य निपटा कर वापस लौटने की तैयारी में थे इसी दौरान सीएएफ में पदस्थ जवान सुखलाल पांडे भी छुट्टी में बीजापुर आ रहा था जिसकी मुलाकात रामधर पांडे से हु और उसने सुखलाल को साथ चलने कहा और वाहन में पांचों सवार होकर बीजापुर के लिए रवाना हो गए । इसी दौरान सुखलाल ने बारसूर में अपने जीजा से मिलकर वापस आने की बात कही और सभी बारसूर चले गए वहाँ से 2 बजे रात को बीजापुर के लिए रवाना हुए किन्तु बारसूर से कुछ दूरी पर नागफनी के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पेड़ से टकराते हुए पलट गई । रात होने के कारण घायलों को किसी प्रकार से सहयोग नही मिल पाया जिससे वाहन में सवार पांचों लोगो की मौत हो गई । सुबह ग्रामीणों ने देख कर इसकी सूचना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मृतकों को गीदम अस्पताल पहुंचाया यहाँ पीएम के बाद पांचों मृतकों के शव को बीजापुर के लिए रवाना कर दिया । मृतकों में सुरेंद्र ठाकुर पिता पँचलाल ठाकुर पीएचई में सब इंजिनियर के पद पर पदस्थ था, अनिल पुसपुल पीएचई में क्लर्क के पद पर था इनके अलावा रामधर पांडे, सुखलाल पांडे और राजेश शामिल है, मृतक सभी बीजापुर के निवासी है ।