नरेश कुमार साहू को मिली पी-एच.डी. की उपाधि
कुरुद — मगरलोड तहसील के ग्राम अरौद निवासी नरेश कुमार साहू पिता साधुराम साहू ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र से आदिवासी संस्कृति एवं विकास पर जनसंचार का प्रभाव:बस्तर के आदिवासियों के विशेष संदर्भ में यह पी-एच.डी.की उपाधि मिली है। यह पी.एच.डी. उपाधि नरेश कुमार साहू ने दलित चिंतक व इतिहासकार प्रोफेसर एल.कारुण्यकरा जो कि निदेशक है, बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर सिद्धो- कान्हू- मुर्मू, दलित एवं जनजाति अध्ययन केंद्र,संस्कृति विद्यापीठ के मार्गदर्शन में किया है। परिजनों मित्रगणों तथा बुद्धिजीवी वर्ग ने डॉ. नरेश को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. नरेश कुमार साहू इससे पूर्व में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से दलित एवं जनजातीय अध्ययन केंद्र से मास्टर ऑफ फिलासफी, व कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री ले चुके हैं। डॉ. साहू लगातार दलित आदिवासी व बहुजन सहित सामाजिक राजनीतिक मुद्दे पर सक्रिय रहते हैं। साथ ही देश के सामाजिक पत्र पत्रिकाओं में व शोध पत्र व इनकी लेख प्रकाशित होते रहते हैं।इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कार्यशाला में शोध आलेख वाचन में प्रकाशन होते रहते हैं।