महिला कमांडो का जज्बा : पेट में 7 माह का गर्भ, कंधे पर राइफल, नक्सल मोर्चे पर तैनात ये महिला कमांडो..
दंतेवाड़ा , 8 मार्च 2020 — छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से अदम्य साहस के साथ बेहद संवेदनशील तस्वीर सामने आई है। नक्सलियों से मोर्चा लेने के लिए तैनात पुलिस की दंतेश्वरी बटालियन की एक महिला कैडेट सात माह की गर्भवती होने के बावजूद जंगलों में कर्तव्य से कोई समझौता नहीं कर रही है। महिला कैडेट के इस जज्बे को दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सलाम किया है। सात महीने का गर्भ होने के बावजूद नक्सल ऑपरेशन पर निकलने से परहेज न करना इस जांबाज के अदम्य साहस का परिचय दे रहा है। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा पुलिस ने मई 2019 में महिला पुलिसकर्मी और सरेंडर महिला नक्सलियों की एक संयुक्त टीम बनाई। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स) के तहत काम करने वाली टीम को “दंतेश्वरी फाइटर्स” नाम दिया गया। ये टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए जंगलों में जाती है और जरूरत पड़ने पर नक्सलियों से मुठभेड़ करती है। डीआरजी की इस स्पेशल टीम की खास सदस्य हैं सुनैना पटेल। इनके बुलंद हौसले इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारत की नारी, छत्तीसगढ़ की बेटी कितनी सबल हैं।