सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर सीएम भूपेश बघेल बोले- कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता

0

रायपुर , 11 मार्च 2020 —  मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ सरकार सुरक्षित है या नहीं यह लोगों के लिए सोचनीय प्रश्न बना हुआ है, जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में पल पल घटनाक्रम बदल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि कमलनाथ सरकार पर गिरने का संकट बरकरार है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए सियासी हलचल पर बड़ा बयान दिया है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना कोई यूं ही बेवफा थोड़ी होता है। कांग्रेस से जाने वाले लोग हमेशा हमने देखा है कि वो गुर्राते हुए जाते हैं और दुम दबाकर आते हैं और ऐसे अनेक उदाहरण हैं। बता दें कि सीएम भुपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हुए हैं।

वहीं, दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं। जबकि बेंगलुरु गए 19 विधायकों से मुलाकात कब बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि सभी विधायक वापस आने को तैयार हैं। ज्ञात हो कि कोई भी विधायक न टूटे इसलिए भाजपा कांग्रेस दोनों दलों ने अपने विधायकों को राज्य से बाहर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *