छोटे गांवों में नलजल योजनाओं के लिए 1.96 करोड़ स्वीकृत
रायपुर, 12 मार्च 2020 — लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बालोद जिले के छोटे-छोटे गांवों के लिए एक करोड़ 96 लाख छह हजार रुपए के लागत की पांच नलजल योजना प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड में 67 लाख 93 हजार की लागत की दो नलजल योजना और बालोद विकासखंड में 128 करोड़ 13 लाख लागत की तीन नलजल योजना स्वीकृत की गई है। इसके तहत डौंडीलोहारा विकासखंड में 34 लाख 44 हजार की लागत की भुरकाभाट नलजल योजना और 33 लाख 49 हजार की लागत का आतरगांव नल जल योजना तथा बालोद विकासखंड में 43 लाख 62 हजार की लागत की अरौद नलजल योजना, 44 लाख 12 हजार लागत की उमरदाह नलजल योजना तथा 41 लाख 39 हजार की लागत की भेंगारी नलजल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्यालय प्रमुख अभियंता द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी योजनाएं समय-सीमा में पूर्ण कर योजना का लाभ ग्रामीण जनता को शीघ्र प्रदान कराया जाए।