सिंचाई विस्तार के लिए 6.60 करोड़ के कार्य स्वीकृत, 691 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की होगी वृद्धि ।
रायपुर, 12 मार्च 2020 — छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में तीन सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 6 करोड़ 60 लाख 82 हजार रूपए के कार्य स्वीकृत किया गया है। इन सिंचाई विस्तार के कार्य पूरा होने से 691.42 हेक्टेयर क्षेत्र में कृषकों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ की बम्हनपुरी जलाशय के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णाेंद्वार तथा लाइनिंग कार्य के लिए एक करोड़ एक लाख तिरालिस हजार, गोविन्दपुर जलाशय के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णाेंद्वार तथा लाइनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 73 लाख 85 हजार और खैरझिटी व्यपवर्तन के शीर्ष एवं नहरों का जीर्णोंद्वार और लाइनिंग कार्य हेतु दो करोड़ 85 लाख 54 हजार के कार्य की स्वीकृति दी गई है।