यातायात पुलिस का सफल अभियान, एक माह के भीतर शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहों को बनाया आदर्श चौंक
एक माह के भीतर 17,767 उल्लंघन कर्ताओ पर कार्यवाही का बनाया रिकॉर्ड
पुलिस अभियान का असर शहर के 90% वाहन चालको के सिर पर दिखने लगा हेलमेट
अब बिना हेलमेट वालों का चालान नहीं कांटेगी पुलिस, प्रकरण सीधे कोर्ट भेजने की तैयारी
रायपुर ,12 मार्च 2020 — पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री आरिफ शेख द्वारा राजधानी रायपुर के प्रमुख समस्या यातायात व्यवस्था को शुगम बनाने के लिए यातायात रायपुर में पदस्थ अधिकारियो का बैठक को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को शुगम बनाने के लिये दिशा निर्देश देते हुए पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के परी पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से एम.आर.मण्डावी उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सतीश ठाकुर, श्री सदानंद सिंह विन्ध्यराज, श्री कामता सिंह दीवान द्वारा शहर के 10 प्रमुख चौक चौराहा रेलवे स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, देवेंद्र नगर चौक, शास्त्री चौक, खजाना चौक, भगत सिंह चौक, अनुपम नगर चौक, आनंद नगर चौक जय स्तंभ चौक, Vip टर्निंग चौंक पर 10 फरवरी से लगातार एक माह तक चेकिंग अभियान कारवाही चलाते हुए वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन कराया गया ।
पिछले एक माह से शहर के प्रमुख 10 चौक चौराहों को आदर्श चौक मानते हुए वहां चालक को यातायात नियमों का पालन कराया गया साथ ही उल्लंघन कर्ता वाहन चालको के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ! रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को आम जनता द्वारा बहुत ही अच्छी पहल बताते हुए उल्लंघन कर्ता वाहन चालको पर लगातार कारवाही जारी रखने हेतु निवेदन किया गया!
इस अभियान के तहत यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चौक चौराहों पर वाहन चालक को यातायात नियमों के पालन के प्रति जन जागरूकता लाने स्टॉप लाइन का पालन कराने सीट बेल्ट लगाने व हेलमेट पहनकर वहां चलाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश से ट्रैफिक सियान को लेकर आया जो सभी प्रमुख शौक चौराहों पर वाहन चालक को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने स्टॉप लाइन का पालन करने व यातायात संकेतो का पालन करने करने निर्देशित कर रहे थे साथ ही it ms द्वारा लगाए गए साउंड सिस्टम के माध्यम से भी वाहन चालको को यातायात नियमों का जानकारी दिया जा रहा है !
होली त्योहार के दौरान शहर में शुगम यातायात व्यवस्था मनाने 45 पॉइंटो पर यातायात का बल लगाया गया था जो दिन रात उपस्थित रहकर नियमों का उल्लंघन कर तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले, तेज आवाज वाली साइलेंसर लगे वाहन चलाने वाले, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, व लापरवाही पूर्वक दुपहिया में तीन सवारी चलने वाले 250 से अधिक उल्लंघन कर्ता वाहन चालको पर कारवाई कर प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किया गया!
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर के 90% वाहन चालक हेलमेट धारण कर वाहन चला रहे हैं किन्तु अभी भी कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं जो आदतन है ! ऐसे वाहन चालको पर यातायात पुलिस अब चालानी कार्यवाही नहीं करेगी बल्कि उनका प्रकरण सीधे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा जहां से मान०न्यायालय द्वारा वाहन चालक को नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदंड से दण्डित किया जाएगा।