होटल व्यवसायी का प्रॉपर्टी को लेकर परिवारिक झगड़ा खुलकर आया सामने

0

योगेश्वरी पुरोहित एवं नितेश पुरोहित व परिवार ने की न्याय की मांग

 

रायपुर , 14 मार्च 2020 — राजधानी स्थित होटल व्यवसायी का प्रॉपर्टी को लेकर परिवारिक झगड़ा खुलकर सामने आ गया है। उक्त संबंध में कारोबार से जुड़े योगेश्वरी पुरोहित पति नितेश पुरोहित पत्रकारवार्ता लेकर अपने ननंद नेहा पुरोहित पर आरोप लगाया कि नेहा स्टेशन रोड स्थित गिरिराज हॉटल पर ऐन-केन-प्रकारेण कब्जा करने, उन्हें एवं उनके परिवार व रिश्तेदारों पर झूठे आरोप लगाकर प्रताडि़त कर रही है। उन्होंने बताया कि नेहा पुरोहित 2007-08 में अपना ससुराल छोड़कर अपने दोनों बच्चियों के साथ आकर रहने लगी, आते ही उसके द्वारा प्रॉपर्टी एवं होटल कारोबार में अपनी रूचि दिखाने लगी। उन्होंने बताया कि नेहा की बदनियती का पता मेरे ससुर को हो गया था, इसलिए समय रहते उन्होंने अपने वसीयत में नेहा के नाम घर किया तथा होटल के शेयर में नितेश पुरोहित एवं योगेश्वरी पुरोहित के बच्चों का नाम कर दिया है, जिससे वह संतुष्ट नही हुई और ससुर की मृत्यु उपरांत नेहा द्वारा तरह-तरह से झूठे आरोप लगाते हुए अपने ही भाई और मॉ के ऊपर सिविल वाद दायर कर दी। उन्होंने बताया कि नेहा अपने रसूख एवं बड़े वकीलों के संरक्षण में झूठे एफआईआर दर्ज करवा चुकी है। 21 जनवरी को हॉटल में पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान दो गनमैन के साथ जबरिया घुसकर गाली-गलौच एवं धक्का-मुक्की करते हुए होटल के डॉक्युमेंट्स को फाड़ कर रिश्तेदारों से भी बदतमीजी की। उन्होंने बताया कि घर की नई बहु के साथ गाली-गलौच तथा हाथापाई करते हुए पुत्र पर पॉस्को एक्ट लगाने की झूठी कोशिश भी कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि रसूख का फायदा उठाते हुए नेहा बुआ सास, चाचा ससुर, चाची ससुर जेठ-जेठानी एवं परिवार के अन्य रिश्तेदारों को भी झूठे केस में फंसाने की बात कहते हुए प्रॉपर्टी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने इस बाबत नेहा के विरूद्ध सरस्वती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज भी करा चुकें हैं, तथा शासन-प्रशासन से न्याय पाने की उम्मीद से नेहा पुरोहित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *