राज्यस्तरीय समिति द्वारा ‘कोरोना अलर्ट’ चिन्हांकित की गई फेक न्यूज , साथ ही कोरोना वायरस के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी की गई ।
रायपुर, 15 मार्च, 2020 — छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष माॅनिटरिंग सेल ने ‘कोरोना अलर्ट’ फेक न्यूज को संज्ञान में लेकर व्यापक जनहित में अहितकारी मानते हुए ऐसी खबर के प्रकाशन, प्रसारण, अग्रेषण आदि से बचने हेतु सलाह दी गई है। रायपुर कलेक्टर ने पुष्टि की है कि ‘कोरोना अलर्ट’ खबर पूरी तरह फेक है, भ्रामक है,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया से अपील है कि इस फेक खबर को न दिखाए न प्रसार करे।
शिकायतकर्ता को कहीं दिक्कत होती है तो वह राज्यस्तरीय समिति के ई-मेल
आई.डी. fakenews.shikayat@gmail.com पर शिकायत भेज सकते हैं। आवश्यकतानुसार माॅनीटरिंग सेल आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की पहल भी करेगी।
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी हेल्पलाइन नंबर 104 या 07712235091 पर
प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोज शाम को बुलेटिन जारी किया जा रहा है। इसे विभाग की वेबसाइट cghealth.nic.in पर प्रतिदिन देखा जा सकता है । इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 104 पर 24 घंटे जानकारी ली जा सकती है। कार्यालयीन समय पर राज्य सर्विलांस इकाई के हेल्पलाइन फोन नंबर 07712235091 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा ईमेल आईडी cgepidemic@gmail.com पर ईमेल कर भी कोरोना वायरस के संबंध में अपडेट लिया जा सकता है।