शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने उठाए जा रहे कड़े कदम…
रायपुर — लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकस्मिक जांच के दौरान विगत माह फरवरी 2019 में अवैध शराब के 988 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी यहां आबकारी आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता मंे मंत्रालय(महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि इन प्रकरणों में 1159 लीटर मदिरा जप्त की गई है और आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 981 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी आयुक्त ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान जिलों में आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने के भी निर्देश दिए।