मुख्यमंत्री बघेल वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की बातचीत ।
रायपुर, 4 अप्रैल 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के दौरान लागू लाॅकडाउन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री बघेल ने सीसीआई के चेयरमेन श्री अमित अग्रवाल, फिक्की के चेयरमेन श्री प्रदीप टंडन, पीएचडी चेम्बर आॅफ इंड्रस्टी के चेयरमेेन श्री शशांक रस्तोगी, छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मेनुफेक्चर्स एसोसिएशन के चेयरमेन श्री विजय झावर, उरला इंड्रस्टी एसोसिएशन के चेयरमेन श्री अश्वनी गर्ग, काॅफिडरेशन आॅफ आल इंडिया टेªडर्स के चेयरमेन श्री अमर परवानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एडं इंड्रस्टी के प्रेसिडेन्ट श्री जितेन्द्र बारलोटा, बस्तर उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा, सरगुजा लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंघानिया और छत्तीसगढ़ लघु और सहायक उद्योग संघ के प्रेसिडेन्ट श्री हरीश केडिया से बातचीत की।