भाजपाईयों की यह स्वंयभू चौकीदारी बेशर्मी की पराकाष्ठा — सुशील आनंद
रायपुर — पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के नेताओं के द्वारा खुद को स्वंयभू चौकीदार घोषित किये जाने का कांग्रेस ने मखौल उड़ाते हुये सवाल खड़ा किया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाईयों की यह स्वंयभू चौकीदारी बेशर्मी की पराकाष्ठा राज्य की संपदा और संसाधनों को बेदर्दी पूर्वक लूटा कमीशनखोरी और अराजकता तथा अहंकार जिनके राज की पहचान बन गयी थी, वे लोग आज खुद को चौकीदार होने का दंभ भर रहे है। जिन लोगो ने गरीबों के हक के राशन में डाका डाल 36000 करोड़ का नान घोटाला किया। जिनके परिजन गरीबो के ईलाज के लिये बनने वाले डीकेएस अस्पताल की स्थापना में 50 करोड़ से भी अधिक की चोरी कर लिया वे खुद को चौकीदार बताकर अपने गुनाहों पर पर्दा नहीं डाल सकते। जिन लोगो ने कमीशनखोरी के धन से अंतागढ़ में लोकतंत्र के मूल्यों को चुराने की साजिश रची ऐसे ठग कैसे चौकीदार हो सकते है? झलकी जमीन घोटाला, भदौरा जमीन घोटाला, पुष्प स्टील घोटाला, भटगांव कालरी घोटाला करने वाले लोग खुद को चौकीदार बतायेंगे, तब तो सेवा और विश्वास और ईमानदारी के पर्याय चौकीदार की परिभाषा ही बदल जायेगी। राज्य में कमीशनखोरी कर विदेशो में कालाधन छुपाने वाले पनामा पेपर के घोटाले बाजो में जिनके नाम शामिल है, ऐसे लोग खुद के नाम के आगे चौकीदार लिखकर अपनी जिम्मेदारी और राज्य की संपदा के लूट के गुनाहों के आरोपों से बचने की जो नौटंकी कर रहे है, उसे प्रदेश और देश की जनता भलीभांती समझ रही है। सत्ता जाने के बाद भी अपनी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो की सुरक्षा लेकर घूमने वाले भाजपा नेताओं को खुद को चौकीदार घोषित करने के पहले अपनी सुरक्षा हटाने की पहल करनी चाहिये। जो लोग अपनी सुरक्षा के प्रति सशंकित है वे क्या खाक चौकीदारी करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में विफल हो चुके नरेन्द्र मोदी की चाटुकारिता में समूची भारतीय जनता पार्टी भेड़चाल में चलने को मजबूर है। भाजपा नेताओं में साहस है तो पहले उन्हें नरेन्द्र मोदी से उनकी विफलताओं का हिसाब मांगे क्या हुआ हर के खाते में 15 लाख आने के वायदे का? क्यों नहीं आया विदेश से कालाधन? अच्छे दिन के सपने क्यों पूरे नहीं हुये? हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा क्यों पूरा नही हुआ? नोटबंदी जैसा डरावना और देश के लोगों को परेशान करने वाले निर्णय की उपयोगिता देश को मोदी क्यों नही बता रहें? जीएसटी लगाकर व्यापार और रोजगार को क्यों बर्बाद कर दिया? पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद भी मोदी ने 370 पर कभी कुछ क्यों नहीं कहा किया? आयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बना? क्यों किसानों को उनकी ऊपज का पूरा दाम नहीं मिल रहा?
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने मांग की है कि स्वंय को देश का चौकीदार घोषित करने वाले लोग और उनके सरगनाओं को देश की जनता के इन सवालों का जवाब देना चाहिये।