छत्तीसगढ़ का 8वां कोरोना प़ॉजिटीव मरीज हुआ स्वस्थ , राजनांदगांव अस्पताल से हुआ डिस्चार्ज..
रायपुर , 5 अप्रैल 2020 — छत्तीसगढ़ के लिए एक और अच्छी खबर आई है, जिसके अनुसार राजनांदगांव वाले युवक की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दे कि आज सबेरे ही 3 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था। अब राजनांदगांव वाले युवक की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उसे भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ में केवल 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिनका इलाज जारी है।
सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के स्वस्थ होने की जानकारी अपने ट्वीट में दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बचे हुए दोनों मरीज भी जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटेंगे। सीएम ने ट्वीट कर कहा
अभी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब 10 में से 8 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।
आशा है बचे हुए 2 मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे।— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 5, 2020
गौरतलब है ये कोरोना पॉजिटिव मरीज राजनांदगाव का एक युवक है जो थाईलैंड घूम के आया था, कोरोना संक्रमित पाए जाने पे जिला प्रशासन ने राजनांदगाव जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, अब युवक की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब केवल दो ही मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जिन दो युवाओं का अभी इलाज चल रहा है उनमें एक कोरबा का युवक है जो कि लंदन से लौटा था और दूसरा युवक कटघोरा निवासी है, जो कि तबलीकी जमात से लौटा था।