छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट बना कटघोरा… कोरोना के 7 नए केस, सभी पॉजिटिव तबलीगी जमात से संबंधित ।
कोरबा , 9 अप्रैल 2020 — छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। कोरोना के 7 नये केस सामने आये हैं। सभी संक्रमित मरीज कटघोरा के बताये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 9 हो गयी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना का मरीज देर रात कटघोरा से ही मिला था। जिसके बाद उस मरीज के संपर्क में आये अन्य लोगों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा था। आज उनमें से 7 मरीज़ों की रिपोर्ट पाजेटिव आयी है, वो कोरबा के कटघोरा के मस्जिद मोहल्ले के रहने वाले हैं।कोरोना कुल 9पॉजिटिव मरीज हो गए। नए सभी मरीजों को रायपुर के एम्स लाने की तैयारी चल रही है ।
इधर कटघोरा में कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद पुलिसबल ने भी पूरे नगर को अपने कब्जे में लेते हुए फ्लेग मार्च निकालते हुए पूरे कटघोरा को सील बन्द कर दिया है ।