तबलीगी जमात के लोगों ने छुपाई यात्रा की जानकारी तो होगा हत्या का मामला दर्ज…. कलेक्टर ने जारी किया आदेश ।
राजनांदगांव 11 अप्रैल, 2020 — कलेक्टर ने जानकारी छिपाने पर तब्लीगी जमात के लोगों के खिलाफ अब हत्या एवं हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है।
जिला कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा है, कि हालात को देखते हुए सभी धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। जिले के कई इलाकों में तबलीगी जमात के लोगों का आना-जाना रहा है। वहीं, तबलीगी जमात के लोगों में संक्रमण की खबरें लगातार सामने आ रही है और छत्तीसगढ़ में भी बीते दिनों 8 तबलीगी जमात के लोग संक्रमित पाए गए थे।
हालात को देखते हुए 1 मार्च के बाद कहीं भी बाहर यात्रा करने वाले और अपने घर से दूर रह रहे लोग तत्काल प्रभाव से प्रशासन को सूचना दें। किसी भी शर्त पर अगर जानकारी छिपाई जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, हत्या और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज किए जाएंगे।
कलेक्टर का आदेश
इसी तारतम्य में यह भी स्पष्ट किया है, कि सभी धर्मिक स्थलों में आम व्यक्तियों के लिए पूजा, आराधना एवं दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है, केवल धार्मिक किया या अनुष्ठान करने वाले धार्मिक गुरूओं को ही पूजा-अर्चना की अनुमति प्रदान की गई है। उक्त आदेश का सभी धार्मिक संगठन कड़ाई से पालन करें।