भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. जैन ने नेता प्रतिपक्ष कौशिक से की चर्चा…
रायपुर , 12 अप्रैल 2020 — भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी सांसद डॉ. अनिल जैन ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पार्टी की तरफ से की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. जैन ने प्रधानमंत्री केयर फंड में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है। जरूरतमंदों को भोजन व आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के साथ ही कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सहयोग करने को कहा है।
बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने उन्हें भाजपा विधायक दल की ओर से लिए गए फैसले की जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री केयर फंड में भाजपा के सभी विधायकों ने एक माह का अपना वेतन भेजा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री केयर फंड में कार्यकर्ता सहयोग भेज रहे हैं । इस विपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है।
विधायक विकास राशि स्वीकृत
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा स्थित सरकारी अस्पताल में अपने विधायक विकास से निधि से ₹1 लाख 82 हजार की राशि स्वीकृत की है। जिसका खर्च कोरोना खिलाफ लड़ाई में किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम बिलासपुर की ओर संचालित वाहन को चावल प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपने घरों पर ही रहे हमें कोरोना के खिलाफ एकजुटता से खड़े रखना होगा। सभी हराने में हम सफल होंगे। उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील की है और साथ बेहतर सेवा के लिये प्रशासन, स्वास्थ्य अमला व पुलिस विभाग का आभार माना है।