लॉकडाउन के दौरान मैट्स ने किया ऑनलाइन पीटीएम का आयोजन ।

0
विद्यार्थियों के परिजनों से प्राध्यापकों एवं विभागाध्यक्षों ने की चर्चा, लॉकडाउन 
के नियमों का पालन करने का भी दिया संदेश

 

रायपुर , 14 अप्रैल 2020 —  मैट्स विश्वविद्यालय के सभी विभागों द्वारा लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ-साथ पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर मीटिंग) का भी आयोजन किया जा रहा है। पीटीएम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग से हुई। इसके उपरांत हिन्दी, अंग्रेजी, आईटी, प्रबंधन, लाइफ साइंस, साइकोलॉजी, इंजीनियरिंग सहित सभी विभागों के प्राध्यापकों एवं विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों के परिजनों से ऑनलाइन मुलाकात की तथा प्रगति की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुझाव भी दिये।
मैट्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक सेमेस्टर में पीटीएम का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों की प्रगति की जानकारी अभिभावकों को दी जा सके एवं विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा दी जी रही शैक्षणिक सुविधाओं के संबंध में प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके। पीटीएम के आयोजन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन पीटीएम में विभिन्न सेमेस्टर के लगभग 200 विद्यार्थियों के परिजनों ने अलग-अलग समय में हिस्सा लिया। अभिभावकों ने लॉकडाउन के दौरान मैट्स विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के नियमित संचालन एवं पीटीएम की सराहना की। विभागाध्यक्ष द्वारा परिजनों एवं विद्यार्थियों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश भी दिया गया। विश्वविद्यालय के अन्य विभागों द्वारा भी समय-समय पर ऑनलाइन पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, उपकलुपति डॉ. दीपिका ढांढ, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने इन प्रयासों को सराहनीय बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *