बाबा साहब का जीवन हम सब के लिये अनुकरणीय — कौशिक
रायपुर , 14 अप्रैल 2020 — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 129 वीं जंयती के अवसर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वे अपने बिल्हा स्थित अपने आवास पर आयोजन में सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को याद करते कहा कि वे हर युग हम सब के लिए अनुकरणीय रहेंगे। भारतीय समाज को दर्शन उन्होंने दिया उसी रास्ते पर चल हम समाज की मजबूती के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब चाहते थे कि एक ऐसे भारत का निर्माण हो जहां धर्म भेद, वर्ग भेद,जाति भेद न हो और समानता, साझा संस्कृति का विचार हर सभी जीवन में हो। देश को विकास की विशालता की ओर ले जाने में हर किसी ईमानदार कोशिश हो। समाजिक एकजुटता से हर वर्ग का समग्र विकास हो ये सपना उन्होंने हमेशा देखा था। जिसकी प्रतिलिपि हमारी संविधान है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि देश को मजबूती के डोर में सूत्रबद्ध करने बाबा साहब ने एक वैचारिक महायज्ञ की शुरूवात की है उसमें हम सब की एक पूर्ण आहूति जरूरी है। हम वर्तमान में उनके विचारों का शब्दशः पालन कर समाज को मजबूत करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो वैश्विक संकट है उससे निपटने की आत्म शक्ति बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन से मिली है।