स्वास्थ्य मंत्रालय ने की कोरोना विजेता जिलों की लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव रहा राज्य में अव्वल….. देशभर के 25 जिले कोरोना विजेता बनकर आये सामने ।

0

 

रायपुर — कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 का एक मरीज मिलने के बाद राजनांदगांव में अब तक दूसरा कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है । इसके चलते ही राजनांदगांव जिला को कोरोना विजेता जिलों में शामिल किया गया है ।

केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना विजेता जिले में छत्तीसगढ़ का राजनांदगांव भी शामिल है । केन्द्र सरकार ने देशभर में ऐसे 25 जिलों के नामों की सूची जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ से तीन जिले राजनांदगांव, दुर्ग और बिलासपुर शामिल हैं ।

25 जिले रहे कोरोना को मात देने में सफल-

देशभर में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या भले ही बढ़कर 354 हो गई हो, लेकिन इनमें से 25 जिले ऐसे भी हैं जो कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. 15 राज्यों में फैले इन जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का एक भी नया केस सामने नहीं आया है।  इसके साथ ही जहां एक ओर कोरोना के नए मरीजों की बढ़ोतरी की रफ्तार थमी है तो दूसरी ओर संक्रमित मरीज भी ठीक होकर घर पहुंच गए हैं ।

छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव बना विजेता-

बता दें कि पूरे भारत में 25 जिले कोरोना विजेता के नाम से जाने जाते हैं । इसमें राजनांदगांव भी उसमें से एक जिला है । कोरोना के कहर का शिकार बनने वाले जिले कंटेंटमेंट प्लान कॉंटेक्ट रेसिंग और संदिग्धों को आइसोलेशन में रखने के नियमों का कड़ाई से पालन कर इससे बाहर आ चुके हैं । केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि 14 दिनों से कोई नया केस सामने नहीं आने का मतलब है कि एक तरह से यह जिले कोरोना प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं ।

राजनांदगांव से अभी तक नहीं आया दूसरा केस-

राजनांदगांव में 25 मार्च को पहला कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी । एक युवक विदेश से संक्रमित होकर लौटा था, जिसे राजनांदगांव के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।  सप्ताह भर में ही कोरोना को मात देकर युवक को ठीक कर दिया गया । ये कोरोना संक्रमण का प्रदेश में तब दूसरा केस था । इसकी पुष्टि होने के बाद ही शासन-प्रशासन के साथ लोग भी सतर्क हो गए।  जहां मरीज मिला उस पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया । उसके संपर्क में आए सभी लोगों को होम आइसोलेशन व क्वॉरंटाइन में रखा गया । राजनांदगांव में तो कलेक्टर ने बाहर से लौटे लोगों की जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ सीधे हत्या और हत्या का प्रयास का केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया । माना जा रहा है कि इन्हीं प्रयासों के कारण वहां संक्रमण और मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *