रायपुर में ‘पैडल फ़ॉर चेंज’ में शामिल हुए सैकड़ों रायपुरियन्स ……. शहर के युवाओं ने कहा- आइये सायकल चलाएं, शहर को और ख़ुदको स्वस्थ बनायें
रायपुर — कहा जाता है की समाज के युवा अगर सक्रिय है, तो समाज उन्नति निरंतर होती रहती है और समाज में जागरूकता लगातार बना रहता है।
ऐसा ही कुछ नजारा रायपुर शहर में देखने को मिला जहां रायपुर शहर के लाइट्स ऑफ होप के युवाओं ने “पैडल फॉर चेंज” कार्यक्रम के तहत समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए साईकिल यात्रा निकाली, यह साइकिल यात्रा भगत सिंह चौक से प्रारंभ होकर घड़ी चौक होते हुए मरीन ड्राइव के रास्ते जगह-जगह पर लोगों को जागरूक करते हुए सकारात्मक संदेश पहुंचाते हुए भगत सिंह चौक पर समापन हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं ने देश के युवाओं के प्रति समाज सेवा की भावनाओं को जागृत करने के लिए प्रयास लगातार चल रहा है लाइट्स ऑफ होप के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षगांठ “पैडल फॉर मार्च” कार्यक्रम के रूप में मनाया गया इसमें पर्यावरण संरक्षण एवं लोगों के स्वास्थ्य को लेकर आयोजन किया गया जिस तरह से साइकिल से पैडल लगातार चलता रहता है साइकिल के पैडल के माध्यम से व्यक्ति अपनी मंजिल तक पहुंचता है, इसी तरह युवाओं ने लोगों को अनोखा संदेश देते हुए समाज के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिए, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि देव यादव, विष्णु साहू एवं साथी उपस्थित रहे, लाइट्स ऑफ होप की ओर सभी युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे निश्चित तौर पर यह कार्य देखकर लोगों ने खूब प्रशंसा प्रेषित किए जिससे युवाओं के मनोबल में चार चांद लग गया, कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को लाइटस ऑफ होप की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों की मनोबल को और शिखर तक ले गए ।