100 बिस्तरों का स्पेशल कोविड-19 ट्रीटमेंट सेंटर बनकर तैयार , स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिया जायजा..
रायपुर — स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजधानी के माना में बनाए गए 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का जायजा लिया।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऐहतियातन स्वास्थ्य विभाग 100 बिस्तरों का अस्पताल तैयार कराया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों का एक साथ इलाज संभव हो सके।
जानकारी के मुताबिक ढाई करोड़ की लागत से केवल 20 दिनों में माना स्थित सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल का निरीक्षण कर बारीकी से सभी चीजों का मुआयना किया। साथ ही कमियों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।
बता दें राज्य सरकार ने माना में 100 बिस्तरों का स्पेशल कोविड ट्रीटमेंट सेंटर बनाया हैं। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से मिलकर तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर उनसे चर्चा भी की।