करोना से लड़ाई में छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है — कांग्रेस

0

 

छत्तीसगढ़ सरकार के सही समय पर कड़ाई से जनहित में लिए गए फैसलों के साथ-साथ राज्य के लोगों की करोना महामारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका : कांग्रेस

 

रायपुर/20 अप्रैल 2020 — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संबोधन पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि करोना से लड़ाई में छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। छत्तीसगढ़ की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में अटूट विश्वास सबके सहयोग और करोना महामारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सही समय पर लिए गए सही फैसला के कारण ही बन पाई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समय पर लिये गये फैसले चाहे होली मिलन नहीं आयोजित करना, 13 मार्च से ही छत्तीसगढ़ के स्कूल कालेजो को बंद करना हो, 17 मार्च को पहला केस सामने आते ही पूरे राज्य में 18 मार्च से ही धारा 144 लागू करना हो, समय पर जनहित में लिये गये कड़े फैसलो से भी राज्य को कोरोना से लड़ने में बेहतर स्थिति में लाने में मदद मिली है। करोना के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ की अग्रणी स्थिति आगे भी बनी रहे यही आज की परिस्थितियों में प्रदेशवासियो की जरूरत है।
करोना के खिलाफ लड़ाई में सफलता के लिये प्रदेश के जनजन के साथ साथ इस लड़ाई के अग्रिम पंक्ति के योद्धा और जनता के साथ खड़े सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, जिला और पुलिस प्रशासन, खाद्य महिला बाल विकास, नगर निगमो, नगर पालिकाओं, जनसंपर्क विभाग के समस्त कर्मचारियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सबने 24 घंटे इस संकट से निपटने के लिये कार्य किया। राशन बांटने से लेकर राहत पंहुचाने तक और जनजागरण का अभूतपूर्व काम किया है। मीडिया के साथियों और निस्वार्थ काम कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के निस्वार्थ और सराहनीययोगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में एक एक ग्रामीण जन ने काम किया है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों ने स्वेच्छा से अपने गांव में जिस तरह फिजिकल डिस्टेसिंग साफ-सफाई का पालन कर करोना को रोकने के अपने कर्तव्य का पालन किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *