अभी हमनें जंग जीता नही है — कौशिक

0

 

रायपुर, 20 अप्रैल 2020 —  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ अभी भी एक बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हमें यह नही सोचना चाहिये कि हमने जंग जीत लिया है। जब तक हम कोरोना को पूरी तरह से परास्त नही कर देते हमें संवदेनशीलता और संयम से कोरोना के खिलाफ खड़े रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को पूरी तरह से कोरोना के जांच को बढ़ाना चाहिये। जिन जिलों में कोरोना के पॉजिटिव पाये गये ह, उन जिलों पर पैनी नजर रखना चाहिये। प्रदेश को कोरोना मुक्त कहना जल्दबाजी होगी। हमें पूरी तरह से जागरूकता से साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एकजुटता से जुटे रहना होगा।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में भी फ़िलहाल नियंत्रित जैसा दिख रहा है। लेकिन हम सबको संवेदनशीलता से अपनी लड़ाई जारी रखना होगा। जिन सेक्टर में लॉकडाउन की छूट दी जा रही है उन क्षेत्रों में भी अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि आम जनों प्रशासन और चिकित्स दल, पुलिस प्रशासन को हर तरह से मदद करना चाहिये । उन्होंने से प्रदेश में तन्यमता से जुटे चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी सहित कोरोना के खिलाफ अपनी सेवाएं दे रहे सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही प्रदेशवासियों के धैर्य की प्रशंसा की है। इसी कर्मयोग से सभी को कोरोना से मुक्ति के लिये विरूध जारी युद्ध में सहभागी बने रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *